MESSAGE OF MATAJI

प्यारे बच्चों
ऐसा चिराग बनों जिसमे परमात्मा की लौ लगातार जलती रहे, तथा स्नेह और विश्वास का प्रभामंडल बना रहे। हमेशा ध्यान रखें सफल वही होते हैं जो सदैव नतमस्तक व प्रसन्न मुख रहते हैं। पवित्रता, सच्चाई तथा विशवास से युक्त जो मनुष्य उन्नति का झंडा लेकर चलता है उसे ही विजयश्री मिलती है।

रूपवती देवी

MATAJI